logo
Latest

भव्य कलश यात्रा का हिस्सा बनने के लिए एवं कलश उठाने के लिए पंजीकरण करवाने हेतु नंबर जारी


15 को चण्डीगढ़ श्री राम नगरी अयोध्या के रंग में ढलेगी : 1008 कलश उठाए जाएंगे  
चण्डीगढ़ : ओम महादेव कांवड़ सेवा दल, हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़, श्रीराम कृपा सेवा ट्रस्ट आदि शहर की सभी सनातनी संस्थाओं  के सहयोग के साथ 15 जनवरी को विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य 1008 कलश के साथ भव्य विशाल शोभा यात्रा को सफल बनाना है और चंडीगढ़ को अयोध्या बनाना है।
 इस भव्य कलश यात्रा का हिस्सा बनने एवं  कलश उठाने के लिए मोबाइल नंबर 9780474700 पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। कलश यात्रा सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 23 से दोपहर 2 बजे आरंभ होकर सेक्टर 34 एग्जिबिशन ग्राउंड में जा कर समाप्त होगी और उसी के साथ शाम 6 बजे से कन्हैया मित्तल के द्वारा राम नाम का कीर्तन किया जाएगा।
TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top