logo
Latest

सदाफल वाटिका मोहाली में सौ फलदार पौधे लगाए


चंडीगढ़। विहंगम योग संस्थान,जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन और डीएसइंक प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में संत शिरोमणि नामदेव के जन्मदिन के पावन अवसर पर सदाफल वाटिका मोहाली में सौ फलदार पौधे लगाये गये। इस पुनीत अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य गणेश प्रसाद सिंह भी शामिल हुए और सभी ने उनको जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी
विहंगम योग संस्थान ट्राइसिटी के प्रमुख अजय दुबे ने बताया कि संस्थान के तरफ़ से संत शिरोमणि नामदेव के पावन जन्मदिन पर प्रतिवर्ष विश्वस्तरीय पौधरोपण होता हैं और लाखों पौधे लगाए जाते हैं तथा बचाये जाते है।


फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिये हम सभी को ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाना चाहिए और बचाना चाहिए।फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में विहंगम योग संस्थान और डीएस इंक के सहयोग की सराहना की । इस पौधरोपण कार्यक्रम में समाजसेवी अतुल शर्मा,विहंगम संस्थान के साधक,डीएस इंक्स के कर्मचारी और फाउंडेशन के सदस्यगण शामिल हुए।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top