श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन (गढ़वाल) द्वारा रामलीला रिहर्सल आरम्भ
श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन (गढ़वाल) चंडीगढ़ की सबसे पुरानी रामलीला कमेटियों में से एक है
चण्डीगढ़: श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन(गढ़वाल), सेक्टर 30-ए ने आगामी वर्ष 2024 के लिए रामलीला रिहर्सल रोजाना रात्रि 7 बजे से गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में आरम्भ हुई। प्रधान मोहिंदर सिंह रावत ने बताया कि रामलीला का मंचन 2 अक्तूबर से रात्रि 8:30 बजे से रात 12 बजे तक चंडीगढ़ प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुरूप होगा तथा दशहरे का आयोजन 12 अक्तूबर को सेक्टर 29 के सब्जी मंडी मैदान में किया जाएगा।
रामलीला में रंगमंच निर्देशक, जितेंदर (काला) ने बताया कि रामलीला मंचन के दौरान एक से बढ़कर एक दृश्यों का लाइट साउंड के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी। रामलीला के वरिष्ट सलाहकार जगमोहन तड़ीयाल ने बताया कि श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन (गढ़वाल) चंडीगढ़ की सबसे पुरानी रामलीला कमेटियों में से एक है और विगत 65 वर्षो से लगातार रामलीला का आयोजन करती आ रही है। रामलीला के सभी कलाकार सरकारी व प्राइवेट कार्यों में रहकर प्रभु राम जी के स्वरूप को जीवन्त करके मंच पर अपनी निस्स्वार्थ सेवा दे रहे हैं।