Latest
श्री प्राचीन शिव मन्दिर सभा, सैक्टर 23-डी में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू
Uttarakhand Live
May 14, 2024
वार्षिक मूर्ति स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में कथाव्यास श्री श्याम बिहारी शास्त्री (वृन्दावन वाले) के सानिध्य में कराई जा रही है कथा
चण्डीगढ़ : श्री प्राचीन शिव मन्दिर सभा, सैक्टर 23-डी, चण्डीगढ़ द्वारा वार्षिक मूर्ति स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज कथाव्यास श्री श्याम बिहारी शास्त्री (वृन्दावन वाले) के सानिध्य में मंदिर परिसर से बैंड-बाजा के साथ कलश शोभायात्रा निकली गई जो श्री मुनि जी महावीर मंदिर से होती हुई वापिस मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मंदिर प्रधान राजीव करकरा और गिरीश कुमार शर्मा महासचिव के साथ समस्त कार्यकारणी एवं महिला संर्कीतन मण्डली के सभी सदस्यों ने शोभायात्रा में भाग लिया। कथा 20 मई तक रोजाना सायं 4 बजे से 7 बजे तक चलेगी।
Top