logo
Latest

सहारनपुर के आकाश इंस्टिट्यूट के छात्रों ने जेईई मेंस 2025 में शानदार परिणाम हासिल किए।


सहारनपुर/उत्तराखंड लाइव:परीक्षा तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी सहारनपुर के आकाश इंस्टिट्यूट के छात्रों ने प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेंस 2025 में प्रभावशाली परिणाम हासिल कर संस्थान को गौरवान्वित किया है, जिससे माता-पिता एवं संस्थान का स्टाफ अत्यंत खुश है।

टॉप स्कोरर प्रिंस दिवेदी रहे, जिन्होंने 99.68 परसेंटाइल प्राप्त की।
अन्य सफल छात्रों में:

  • अवनि मित्तल – 99.66 परसेंटाइल
  • राघव गर्ग – 99.44 परसेंटाइल
  • विनायक शर्मा – 99.35 परसेंटाइल
  • शाहवर आलम – 99.04 परसेंटाइल
  • आर्थ बन्सल – 98.76 परसेंटाइल
  • लावित शर्मा – 98.15 परसेंटाइल

इसके अलावा, मो० सदफ, एकमन सिंह, लक्ष्य बंसल, सार्थक यादव, धैर्या कौशल, त्रिशा महेश्वरी, आर्यन केशरवानी, अविरल जैन एवं हिमांशु कुमार ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान की प्रतिष्ठा को और भी ऊँचा किया।

आज आकाश इंस्टिट्यूट परिसर में सभी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिसमें आदित्य कुमार (एकेडमिक हेड – इंजीनियरिंग) ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top