logo
Latest

बंगारस्यूं विकास समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन


चण्डीगढ़ : बंगारस्यूं विकास समिति, चण्डीगढ़ द्वारा गढ़वाल भवन, सेक्टर-29 में सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक पंडित हरीश शर्मा (बाबुलकर) द्वारा सुंदर कांड पाठ का गुणगान किया। समिति के महासचिव दर्शन सिंह नेगी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी अरुण ग्रोवर, सीएमडी, अमरटेक्स इंडस्ट्रीज, पंचकूला व चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की थे।

इस अवसा पर स्थानीय कांग्रेस महासचिव अजेय शर्मा एवं दीपक असवाल, हारमोनी ओवरसीज, जीरकपुर के साथ-साथ गढ़वाल सभा, चंडीगढ़ के प्रधान शंकर सिंह पंवार, पूर्व प्रधान बिक्रम बिष्ट, मोहिंद्र रावत, परमिंदर रावत, शक्ति देवशाली, गोपाल बेंजवाल, कुलदीप रावत, सुधीर रावत, रघुबीर पंवार, दीपक उनियाल, सतीश जोशी, आयोजक संस्था के समिति के प्रधान सुरेंद्र पटवाल एवं सांस्कृतिक सचिव विजय पाल सिंह रावत व उत्तराखंड की विभिन्न सामाजिक सभा समितियों, कीर्तन मंडलियों के पदाधिकारियों ने अपनी प्रभु के दरबार में हाजरी दी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top