logo
Latest

औद्योगिक विकास विभाग के शासनादेशों के संकलन का हुआ विमोचन।


उत्तराखण्ड लाइव | देहरादून।
मुख्यमंत्री ने कहा—यह संकलन नीति निर्माण और निवेश के लिए उपयोगी होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा तैयार शासनादेशों के द्वितीय संकलन का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास और रोजगार संवर्द्धन में औद्योगिक विकास विभाग एवं एमएसएमई नीतियों की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि इस संकलन से नीति निर्माण की प्रक्रिया सरल होगी और यह पुस्तक निवेश प्रस्तावों व इन्वेस्टर्स मीट के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

उन्होंने कहा कि यह दूसरा संकलन विभाग की निरंतर प्रगति का प्रमाण है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह पुस्तक युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करेगी और राज्य के आर्थिक विकास में योगदान देगी। इस अवसर पर सचिव उद्योग विनय शंकर पाण्डेय, महानिदेशक उद्योग सौरव गहरवार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top