logo
Latest

1008 महिलाओं द्वारा एक साथ सिर पर कलश उठा कर यात्रा में शामिल होने से भव्य दृश्य का प्रभाव उत्पन्न हुआ


चण्डीगढ़ : ओम् महादेव कांवड़ सेवा दल, चण्डीगढ़ द्वारा चौथी महाशिवपुराण कथा का आयोजन 28 फरवरी से किया जा रहा है। संस्था के पदाधिकारियों नरेश गर्ग व भूषण गुलाटी ने बताया कि आज इसी सिलसिले में सेक्टर 45 में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 1008 महिलाओं ने अपने सर पर कलश उठाया हुआ था। भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज ने कलश यात्रा की अगुआई की। कलश यात्रा मंडी ग्राउंड, बुड़ैल से शुरू होकर सर्कुलर रोड से होते हुए वापिस मंडी ग्राउंड पहुंची। तत्पश्चात भजन संध्या एक शाम श्री राधा रानी के नाम आयोजित की गई जिसमें प्रख्यात भजन गायक युगल चित्र-विचित्र जी द्वारा भजन गायन किया गया।

इस अवसर पर पूनम कोठारी, सोनू गर्ग, रिंकू जैन, मोनू गर्ग, मनीष व अभिषेक श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहे। शिव महापुराण कथा 28 फरवरी से 7 मार्च तक रोजाना सांय 4 बजे से होगी जिसमें भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज कथाव्यास होंगे। पदाधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि सेवादल द्वारा 8 मार्च को जरूरतमंद 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह भी करवाया जायेगा। इस दिन पहले दोपहर एक बजे से प्रीति भोज होगा। दोपहर 3 बजे से शुभ विवाह रचाया जायेगा जबकि सांय 5 बजे विदाई होगी। संस्था के पदाधिकारियों के मुताबिक इस संस्था में सब युवा ही जुड़े हुए हैं और युवा वर्ग को नशे एवं अन्य बुराइयों से परे रखने के उद्देश्य से ही इस संस्था का गठन किया गया है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top