खुलासा: मां ने ही की अपने जुड़वा बच्चों की हत्या, पुलिस जांच में सच आया सामने!
हरिद्वार/उत्तराखंड लाइव: ज्वालापुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां छह महीने की दो जुड़वा बच्चियों की हत्या उनकी अपनी मां ने ही कर दी। शुरुआती जांच में यह मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से छानबीन की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रविवार को इस संवेदनशील केस का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी मां शिवांगी मानसिक तनाव में थी और अकेलेपन से जूझ रही थी। लगातार रोती बच्चियों की देखभाल करने में खुद को असमर्थ महसूस कर रही थी। इसी झुंझलाहट में उसने पहले उन्हें रजाई से दबाया और फिर चुन्नी से गला घोंटकर मार डाला।
गुरुवार सुबह जब पति महेश सकलानी काम पर गए हुए थे, तब शिवांगी ने इस वारदात को अंजाम दिया। बाद में उसने दावा किया कि वह दूध लेने बाहर गई थी और लौटने पर बेटियों को अचेत अवस्था में पाया। लेकिन पुलिस जांच में जब घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, तो कोई बाहरी व्यक्ति अंदर जाता नहीं दिखा। शक के आधार पर जब पुलिस ने शिवांगी से गहन पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
इस जघन्य अपराध से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।