तीन पूर्व IITian ने किया Thrive-2025 स्कॉलरशिप एग्जाम का ऐलान
चंडीगढ़। IIT-JEE और NEET की तैयारी कराने वाली तेजी से उभरती संस्था त्रिग्या एडुवेंचर ने अपनी प्रमुख स्कॉलरशिप परीक्षा Thrive-2025 की घोषणा की है। यह परीक्षा 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और हिमाचल प्रदेश में आयोजित होगी। छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
संस्था के सह-संस्थापक और पूर्व IITian दलजीत सिंह ने बताया कि Thrive अब उत्तर भारत में मेडिकल और IIT प्रवेश की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भरोसेमंद प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को ट्यूशन फीस पर 100% तक स्कॉलरशिप, नकद पुरस्कार, वैज्ञानिक टूर और विशेष छात्रवृत्ति के अवसर मिलेंगे।
पूर्व IITian और सह-संस्थापक शैलेश गुप्ता ने कहा कि त्रिग्या का ध्यान केवल अंकों पर नहीं बल्कि प्रत्येक छात्र को व्यक्तिगत मार्गदर्शन देने पर है। छोटे बैचों में पढ़ाई कराई जाती है ताकि कोई भी छात्र पीछे न रह जाए।
संस्था के तीसरे सह-संस्थापक रजत गर्ग ने कहा कि Thrive, स्थिरता और परिणाम देने के उनके मिशन को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि छात्रों, अभिभावकों या स्कूलों के अनुरोध पर न्यूनतम शर्तों के साथ Thrive के सेंटर अन्य शहरों में भी खोले जा सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न:
- कक्षा 8 से 10: 100 अंक का पेपर, 50 मल्टीपल-चॉइस प्रश्न (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स, मेंटल एबिलिटी)।
- कक्षा 11-12 मेडिकल: 144 अंक का पेपर, 36 प्रश्न (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी)।
- कक्षा 11-12 इंजीनियरिंग: 144 अंक का पेपर, 36 प्रश्न (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स)।