logo
Latest

जल जीवन मिशन के कार्य तीव्र गति से पूर्ण करें : उदयराज सिंह जिलाधिकारी


रूद्रपुर : आगामी 31 मार्च को जल जीवन मिशन योजना समाप्त हो रही है इसलिए जल जीवन मिशन के कार्यो को त्वरित गति से करते हुये पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना समाप्त हो रही है व 31 मार्च से पूर्व जल जीवन मिशन के सभी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें, लम्बित कार्यो हेतु सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होने कहा कि निर्माणाधीन योजनाओ में ट्यूबेल बोरिंग, पम्प हाउस निर्माण व पेयजल लाईन कार्यो में मेनपॉवर बढ़ाकर एक साथ कराने के निर्देश दिये ताकि सभी कार्य समयावधि में पूर्ण किये जा सकें। उन्होने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उन्हे समय से सम्बन्धित विभाग को हस्तान्तरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अमृत योजना फेज-1 व 2 में स्वीकृत काशीपुर एवं रूद्रपुर में एसटीपी सीवर लाईन व पेयजल योजनाओं को भी शीघ्र पूर्ण कराकर हस्तान्तरित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कार्यदायि संस्था को आगामी 30 मार्च दोनो नगरो की पेयजल योजनाए पूर्ण कर जल संस्थान को हस्तगत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्यो में किसी प्रकार की ढीलाई बरतने पर कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा कि स्वजल-2 योजना के अन्तर्गत जनपद के 6 पेयजल योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है उनमे शीघ्र पेयजल सुचारू करने के निर्देश दिये ताकि जनता को सुचारू पेयजल उपलब्ध हो सकें।


अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम मृदुला सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के स्टेज प्रथम के सभी कार्य पूर्ण होने के साथ ही स्टेज द्वितीय के 85 प्रतिशत योजना पूर्ण हो चुकी है, शेष कार्य प्रगति पर है। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि निर्माणाधीन ट्यूबेल बोरिंग, पम्प हाउस निर्माण व पेयजल लाईन कार्यो में मेनपॉवर बढ़ाकर एक साथ कराकर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, परियोजना निदेशक अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, नोडल अधिकारी /अधीक्षण अभियन्ता जल निगम मृदुला सिंह, अधीक्षण अभियन्ता प्रणम पुरोहित, सुधीर कुमार, अधिशासी अभियन्ता सुनील जोशी, विनित कुमार, ज्योति पालनी, जल संस्थान तरूण शर्मा, विशाल कुमार, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एससी त्रिपाठी सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top