logo
Latest

उतराखण्ड विकास मंच ने घर -घर जाकर दिया अयोध्या का निमंत्रण पत्र


डेराबस्सी : राधा कृष्णा मंदिर घोलूमाजरा से शुरू करके सभी सोसाइटी गाँव और घोलूमाजरा मार्किट के दुकानों में संपर्क अभियान चलाया गया ! आज इस संपर्क अभियान में हेमराज रावत, मनमोहन नेगी,दलिप सिंह रावत, भगत बिष्ट , मनोज रावत, कुंवर टमटा, नीरज सिंह, दरबान नेगी, प्रताब सिंह, का विशेष सहयोग रहा । महासचिव मनमोहन सिह नेगी ने व प्रेस सचिव अरविंद रावत ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला क़े प्राण प्रतिष्ठा का भब्य कार्यक्रम हो रहा है।  श्री राधा कृष्णा मंदिर घोलूमाजरा , में उतराखण्ड विकास मंच कि बर्तमान कार्यकारणी एंव सभी घोलूमाजरा सोसाइटी क़े निवासी भी इस दिन मंदिर में भी इस अवसर को दीपावली कि तरह दिब्य एबं भब्य बनाएंगे , मंदिर को 21,22,  जनवरी को प्रकाश मान किया जायेगा ।

सभी सोसाइटी क़े लोग अपने अपने घरों में दिए एवं लड़ी जलाएंगे ।  जनवरीहर्ष एबं उल्लास क़े साथ अपने अपने घरों में आतिशबाजी भी की जाएगी । 22 जनवरी को श्री राधा कृष्णा मंदिर घोलूमाजरा  में 10 बजे सुबह से सुन्दर कांड पाठ आरम्भ किया जायेगा । आरती क़े बाद 12 बजे लंगर की भी ब्यवस्था भी किया जायेगा। 2 बजे राम लक्ष्मण सीता और हनुमान द्वारा शोभा यात्रा सभी सोसाइटी और गाँव में निकाली जायेगी ।  शाम 5 बजे राम लक्ष्मण सीता का राजभिषेक भी किया जायेगा ।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top