एनएसयूआई का निदेशक को ज्ञापन ऋषिकेश कॉलेज में तालाबंदी की दी चेतावनी।
उत्तराखंड लाइव/ऋषिकेश
पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में आज छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि बढ़ाने को लेकर निदेशक को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो कॉलेज में तालाबंदी की जाएगी।
छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि कॉलेज के कई छात्र-छात्राओं द्वारा अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरे गए थे और इस बीच विश्वविद्यालय ने परीक्षा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। इससे जिन छात्रों ने फॉर्म नहीं भरा, उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया गया, जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द पोर्टल को दोबारा खोला जाए ताकि सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकें।
छात्र नेत्री मानसी सती ने भी स्थिति की निंदा करते हुए कहा कि पूर्व वर्षों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि छात्रों को आवेदन न भरने पर परीक्षा से वंचित किया गया हो। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया, तो एनएसयूआई कॉलेज में तालाबंदी करने को मजबूर होगी।
ज्ञापन देने वालों में पीयूष गुप्ता, बॉबी, आशीष, कार्तिक कुशवाहा, जतिन, मयंक, सुजल, दीपक सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।