टेबल टॉपर ट्राइडेंट स्टैलियंस फाइनल के लिए तैयार
गत विजेता बीएलवी ब्लास्टर्स से होगा वीरवार को सामना, प्रभसिमरन एंड कंपनी खिताब जीतने के लिए बेताब
मोहाली : शेर-ए-पंजाब टी20 कप में ट्राइडेंट स्टैलियंस सबसे सफल टीमों में शामिल है। सीजन-1 के सेमीफाइनल में पहुंची टीम ट्राइडेंट स्टैलियंस सीजन-2 के फाइनल में है और अब उनका खिताब के लिए सामना बीएलवी ब्लास्टर्स के साथ होगा। ये मैच आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में वीरवार शाम को खेला जाएगा।
अंक तालिका की बात की जाए तो ट्राइडेंट स्टैलियंस का पलड़ा भारी है और टीम ने 10 में से 7 जीतने के बाद शीर्ष पर जगह बनाई थी। लीग राउंड में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। 13 जून को पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने हुईं और तब ट्राइडेंट ने ब्लास्टर्स को 34 रन से शिकस्त दी। वहीं, 20 जून को दोनों टीमें फिर से भिड़ीं, लेकिन इस बार ब्लास्टर्स ने 4 विकेट से मैच को जीता। अब फाइनल में तय होगा कि सीजन में किसका पलड़ा भारी है।
ट्राइडेंट के बल्लेबाज फॉर्म मंे:
ट्राइडेंट स्टैलियंस की ओर से रन बनाने में अभय चौधरी पहले पायदान पर हैं। उन्होंने 11 मैचों में 435 रन बनाए हैं और उनका औसत 48.33 का है। वहीं, कप्तान प्रभसिमरन सिंह भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने 11 मैच में 44.89 की अौसत से खेलते हुए 404 रन बनाए। रमनदीप सिंह टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 10 मैच में 268 रन टीम के लिए बनाए और मिडल ऑर्डर में सलिल अरोड़ा 11 पारियों में 264 रन का योगदान दे चुके हैं।
गेंदबाजी में गुरनूर का जवाब नहीं:
ट्राइडेंट के बॉलिंग डिपार्टमेंट में गुरनूर बराड़ सबसे आगे हैं। उन्होंने सीजन-2 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। गुरनूर ने 10 मैच में 20 विकेट लेने के बाद ग्रीन कैप अपने पास रखी है। वहीं, आर्यमान सिंह ने 11 मैच में 12 विकेट लेकर अच्छे स्पिनर का रोल अदा किया है। ऑलराउंडर रमनदीप सिंह के नाम 9 मैच में 9 विकेट हैं, जबकि चाइनामेन शुभम अरोड़ा ने 7 मैच में 8 विकेट चटकाए हैं। बलतेज चोटिल हैं, लेकिन उन्होंने भी 8 विकेट लिए हैं।