Latest
कुन्दन लाल उनियाल को गढ़वाल भ्रात मण्डल रामलीला और दशहरा कमेटी, सेक्टर 7 के 10वीं बार प्रधान बने
Uttarakhand Live
August 16, 2024
चण्डीगढ़ : कुन्दन लाल उनियाल को गढ़वाल भ्रात मण्डल रामलीला और दशहरा कमेटी, सेक्टर 7 का 10वीं बार प्रधान और अमित गोयल को दूसरी बार चैयरमैन चुना गया। संस्था की बैठक में वर्ष 2023-24 का लेखा प्रस्तुत किया गया जिसे आमसभा में ध्वनि मत से पास किया और
साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन वर्ष 2024-25 के लिए किया गया जिसमें धीरज राणा को उप प्रधान, जगदीश गोदियाल को महासचिव, कुँवर सिह रावत को सचिव, प्रवीण रमोला को कोषाध्यक्ष, दीपक उनियाल को उप कोषाध्यक्ष, कालिका प्रसाद खंतवाल को कोष निरीक्षक, अनिल भण्डारी व रमेश रावत को मालमंत्री, तेजपाल बिड़ला, जगदीश चन्द्र, नितिन कुमार व विक्की चौहान को संगठन सचिव नियुक्त किया गया।
Video Ad
Top