अमन सेमल्टी को ईसादे बिजनेस स्कूल, स्पेन में 1 करोड़ की छात्रवृत्ति
रेनबो पब्लिक स्कूल, श्रीनगर चौरास के 12वीं कक्षा के छात्र अमन सेमल्टी का चयन ईसादे बिजनेस स्कूल, बार्सिलोना, स्पेन में बीबीए पाठ्यक्रम के लिए 1 करोड़ की छात्रवृत्ति के साथ हुआ है। ईसादे बिजनेस स्कूल क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में 21वें स्थान पर है। अमन मूलतः चंद्रवदनी पुजारगांव के निवासी हैं और उनका परिवार ऋषिकेश में रहता है।
अमन भारत सरकार के स्वच्छ भारत और वेस्ट टू वेल्थ अभियान के तहत उत्तराखंड के स्वच्छता सारथी रह चुके हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता जागरूकता के कई अभियान चलाए हैं। अमन का चयन इटली के बोकोनी विश्वविद्यालय और अमेरिका के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में भी हुआ है।
प्रधानाचार्या डॉ. रेखा उनियाल ने इसे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया। अमन ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, परिवार, और मार्गदर्शकों को दिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने की बात कही।