logo
Latest

PGGCG-11 चंडीगढ़ में “हर घर तिरंगा – हर घर पौधा” अभियान का शुभारंभ


चंडीगढ़:  पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर-11, चंडीगढ़ में जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से “हर घर तिरंगा – हर घर पौधा” अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ रमा अरोड़ा के कुशल मार्गदर्शन और डॉ. सलिल शर्मा के विशेष सहयोग से किया गया, जिसमें फाउंडेशन के संस्थापक पर्यावरण सेवक प्रभु नाथ शाही, पूर्व फ्लाइट इंजीनियर (भारतीय वायुसेना) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में एक सौ पचास छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के साथ मिलकर फाउंडेशन द्वारा विकसित भारत अभियान के तहत पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत “हर घर तिरंगा – हर घर पौधा” अभियान के उद्घाटन से हुई। इस शुभ अवसर पर शाही ने डॉ. सलिल शर्मा को चंदन का पौधा और तिरंगा भेंट कर देशभक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।


अपने संबोधन में शाही ने कहा कि”पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जब हम पौधा लगाते हैं, तो हम केवल हरियाली नहीं, बल्कि भविष्य का निर्माण करते हैं।उन्होंने युवाओं को “हमारा पर्यावरण, हमारा भगवान” और “हमारा काम, धरती माता के नाम” जैसे प्रेरणात्मक नारों के साथ पर्यावरणीय चेतना से जोड़ने का आह्वान किया । इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण और जन-जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया कि प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण और अपने मातृभूमि की रक्षा में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।छात्राओं के सहयोग के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में सभी उपस्थितजनों ने पर्यावरण सुरक्षा और हर घर पौधा लगाने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निष्ठा और संदीपना का विशेष सहयोग रहा।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top