वन ग्रुप ने मोहाली में लॉन्च किया द क्लेरमोंट रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट, 400 करोड़ की कमाई का लक्ष्य
उत्तराखंड लाइव, मोहाली | 27 सितंबर 2025
रियल्टी कंपनी वन ग्रुप ने सेक्टर-98, मोहाली में अपने इंटीग्रेटेड टाउनशिप वन सिटी हैमलेट में नया प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट द क्लेरमोंट लॉन्च किया। इस RERA स्वीकृत प्रोजेक्ट से कंपनी का लक्ष्य 400 करोड़ रुपये की कमाई हासिल करना है।
प्रोजेक्ट की विशेषताएँ:
कुल 4.75 लाख वर्गफुट क्षेत्र में फैला प्रोजेक्ट, जिसमें 216 यूनिट्स होंगे।
यूनिट्स में 3 बीएचके इंडिपेंडेंट फ्लोर्स (स्टिल्ट + 4 मंजिला) शामिल हैं।
कीमतें 1.60 करोड़ रुपये से शुरू।
निर्माण में आधुनिक अल्यूमिनियम फॉर्मवर्क तकनीक का इस्तेमाल, जो गुणवत्ता, टिकाऊपन और समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करती है।
पूरा प्रोजेक्ट 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य।
टाउनशिप और लोकेशन:
वन सिटी हैमलेट सेक्टर-98 में स्थित, और पास में सेक्टर-97 में विकसित अर्बन फॉरेस्ट।
टाउनशिप में रेसिडेंशियल प्लॉट्स, आधुनिक स्कूल, स्वास्थ्य सेवाएं और कमर्शियल स्पेस उपलब्ध।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मात्र 15 मिनट, 130–200 फुट चौड़ी 8-लेन सड़कों से घिरी हुई, जिससे बेहतरीन कनेक्टिविटी।
कंपनी की टिप्पणी: लॉन्च के मौके पर वन ग्रुप के डायरेक्टर उदित जैन ने कहा कि द क्लेरमोंट का उद्देश्य मोहाली की रियल एस्टेट में मॉडर्न डिजाइन, टिकाऊपन और बेहतर कम्युनिटी लाइफ को एक साथ पेश करना है। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा, सुरक्षित और सेहतमंद वातावरण इस प्रोजेक्ट की खास पहचान होगी।



