logo
Latest

राजकीय मेडिकल कॉलेजों को मिले 28 नर्सिंग ऑफिसर।


उत्तराखण्ड लाइव | देहरादून।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नियुक्ति पत्र बांटे, स्टेट नर्सिंग कॉलेज में लैब और व्याख्यान कक्षों का लोकार्पण किया।

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित 28 नर्सिंग अधिकारियों और 14 सीएमएसडी टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके साथ ही उन्होंने 7 नर्सिंग संकाय सदस्यों को भी नियुक्ति पत्र वितरित किए। डॉ. रावत ने कहा कि इन नियुक्तियों से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। वहीं, नर्सिंग कॉलेजों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति से शिक्षण-प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार होगा।

उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1248 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है, जबकि 587 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। साथ ही 439 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया भी प्रगति पर है।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. रावत ने राजकीय स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 456.15 लाख रुपये की लागत से तैयार व्याख्यान कक्षों और लैब का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकार आधुनिक संसाधनों और प्रशिक्षित शिक्षकों की उपलब्धता से नर्सिंग शिक्षा को और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने सभी नव नियुक्त कर्मियों से अपेक्षा की कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने में योगदान देंगे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top