logo
Latest

शिक्षकों को मुख्यालय पर रहना अनिवार्य — डीएम टिहरी ने दिए सख्त निर्देश ।


डेटलाइन: टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड | Uttarakhand Live

जनपद टिहरी गढ़वाल में शिक्षकों द्वारा अपने कार्यस्थल से बाहर प्रवास करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने सभी शिक्षकों को अपने मुख्यालय एवं कार्यक्षेत्र में अनिवार्य रूप से प्रवास करने के निर्देश जारी किए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न जनसुनवाई, जनता दर्शन कार्यक्रमों और बीडीसी बैठकों के दौरान यह शिकायतें सामने आईं कि कई शिक्षक अपने तैनाती स्थलों पर प्रवास नहीं कर रहे हैं बल्कि देहरादून या अन्य शहरों में रहकर प्रतिदिन विद्यालयों में देर से पहुँचते हैं और समय से पहले लौट जाते हैं। इस प्रवृत्ति से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और पठन-पाठन बाधित हो रहा है।

डीएम ने दिए सख्त निर्देश

डीएम ने कहा कि शासकीय कार्मिकों को अपने कार्यस्थल अथवा मुख्यालय छोड़ने से पूर्व पूर्वानुमति लेना अनिवार्य है।
उन्होंने 15 दिसम्बर 1981 के उत्तर प्रदेश शासनादेश का हवाला देते हुए बताया कि उस निर्देश में भी कर्मचारियों का निवास कार्यस्थल से 8 किमी की परिधि के भीतर रखने का प्रावधान किया गया था।

डीएम नितिका खंडेलवाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया है कि ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों की सूची तैयार करें, जो बिना अनुमति अपने मुख्यालय या कार्यस्थल से बाहर रहते हैं। साथ ही सभी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कर प्रभावी अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top