logo
Latest

एनसीएपी बैठक में वायु गुणवत्ता सुधार पर जोर


मुख्य सचिव ने देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर की प्रगति की समीक्षा की

उत्तराखण्ड लाइव | देहरादून
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) की संचालन समिति की छठी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश एवं काशीपुर में चल रहे वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को गंभीरता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने एनसीएपी के अंतर्गत स्वीकृत कार्ययोजना और प्रत्येक गतिविधि की स्पष्ट टाइमलाइन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में वायु प्रदूषण के सभी घटकों पर आधारित कार्ययोजना तैयार करने को कहा। साथ ही स्वीकृत योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शहर स्तरीय और राज्य स्तरीय समितियों की नियमित बैठकें आयोजित कर अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग और शहरी विकास विभाग की भूमिका भी बेहद अहम है। उन्होंने आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने और वृक्षारोपण अभियानों को गति देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शहरों की वायु गुणवत्ता से जुड़ी जानकारी डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करने पर भी जोर दिया।

बैठक में सचिव सी. रविशंकर, सदस्य सचिव उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. पराग मधुकर धकाते, एमएनए नगर निगम देहरादून नमामि बंसल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top