logo
Latest

पंचकुला का अग्रवाल समाज चंद्र मोहन के समर्थन में आया


कुमारी सैलजा और पवन बंसल के संबोधनों ने चंद्र मोहन की जीत की निश्चित

अग्रवाल समाज सहित किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं किया ज्ञानचंद गुप्ता ने – पवन कुमार बंसल

पंचकुला (हरिश शर्मा) : पंचकुला विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन निरंतर अपने प्रतिद्वंदियों पर बढ़त बनाए हुए हैं। सेक्टर 16 के अग्रवाल भवन में हुए एक शानदार समारोह में ज़िले के अग्रवाल और अन्य कारोबारी वर्ग ने उन्हें पूर्ण समर्थन देने का ऐलान कर दिया। हज़ारों की संख्या अग्रवाल समाज के सदस्य इस कार्यक्रम में पहुंचे। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पद की सबसे सशक्त उम्मीदवार, सिरसा सांसद कुमारी सैलजा इस समारोह के दौरान मुख्य मेहमान थीं जबकि पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल भी विशेष तौर से इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।

पवन कुमार बंसल ने इस अवसर पर अग्रवाल समाज और अन्य व्यापारी वर्ग को संबोधित करते हुए निवर्तमान विधायक ज्ञान चंद गुप्ता को आड़े हाथों लिया। पवन बंसल ने कहा कि ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने कार्यकाल में कुछ भी वर्णन योग्य काम नहीं किया है और यही वजह है कि कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन को इतना विस्तृत संकल्प पत्र रिलीज़ करना करना पड़ा है। पवन कुमार बंसल ने कहा कि ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकुला के किसी भी समुदाय और वर्ग के लिए कोई काम नहीं किया है और शहर का अग्रवाल समाज भी अपवाद नहीं है। पवन कुमार बंसल ने इस अवसर पर चंद्र मोहन की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि पंचकुला यदि आज अपनी अलग पहचान बना सका है तो इसका श्रेय किसी और को नहीं बल्कि पूरी तरह से हरियाणा की राजनीति के स्तंभ स्वर्गीय चौधरी भजन लाल और उनके उतने ही योग्य सपुत्र चंद्र मोहन की जाता है।

उपस्थित जन समूह को संबोधित करते कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा के भविष्य की नई इबारत लिखी जा चुकी है। कांग्रेस निश्चित तौर पर 8 अक्तूबर के बाद सरकार बनाने जा रही है। पंचकुला से प्रत्याशी चंद्र मोहन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वे सही मायने में एक जन नेता हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज व्यापारी वर्ग इतनी बड़ी संख्या में चंद्र मोहन का उत्साह बढ़ाने यहां आया हुआ है, साबित करता है कि वह अपने क्षेत्र में किस कदर लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। कुमारी सैलजा ने उपस्थित अग्रवाल समाज और व्यापारी वर्ग को भरोसा दिलाया कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस प्रदेश में व्याप्त दर और भय के माहौल को समाप्त करेगी। वर्तमान भाजपा सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग बुरी तरह से त्रस्त है। कारोबार करना दुभर हो गया है और हर व्यवसाय करने वाला व्यक्ति असुरक्षित और असहाय महसूस कर रहा है।

पंचकुला के अग्रवाल समाज से मिले इस अभूतपूर्व सम्मान को देख कर चंद्र मोहन भी अभिभूत नजर आए। समर्थकों से खचाखच भरे अग्रवाल भवन में अपने संबोधन में चंद्र मोहन ने कहा कि उनके राजनैतिक यात्रा में इस समाज का योगदान सबसे अहम रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकुला उनकी कर्मभूमि है और जितना प्यार और सम्मान उन्हे यहां के व्यापारी वर्ग से मिला है उसके लिए वे सदा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में सबसे ज्यादा मार व्यापारी वर्ग पर पड़ी है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। श्री चंद्र मोहन ने कहा कि उनकी पुत्र वधू भी अग्रवाल समाज से है।

कुमारी सैलजा ने इससे पूर्व स्थानीय इंदिरा कॉलोनी और राजीव कॉलोनी के निवासियों को भी संबोधित किया। कुमारी सैलजा ने कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल भाजपा की सरकार रही। लेकिन 5 साल में ही लोगों का मोह भंग हो गया। उन्होंने कहा कि पिछली बार थोड़ी चूक हो गई लेकिन चंद्र मोहन के दरवाजे सदा सबके लिए खुले रहे। उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा की जनता कांग्रेस के पक्ष में मन बना चुकी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे चंद्र मोहन को बड़े अंतर से जीता कर विधान सभा में भेजें।

समस्त अग्रवाल वैश्य परिवार की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन श्री मुकेश बंसल, सुनीत सिंगला, संदीप गुप्ता, राज मित्तल, भावना गुप्ता, कश्मीरी लाल गुप्ता, सौरभ गर्ग और अग्रवाल समाज के सहयोग से किया गया।

श्री चंद्र मोहन ने आज मनसादेवी काम्पलैक्स, माणक्या, बिल्ला, आसरेवाली गांव, सेक्टर 12 ए, 15, 10, 11, गांव हरिपुर, सेक्टर 16, चंडीकोटला, देवीनगर, बुढनपुर, कुण्डी तथा सेक्टर 21 में अपनी रैलियां की।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top