logo
Latest

मूक बधिर ताइक्वांडो वर्ग में चण्डीगढ़ को पहला स्वर्ण पदक


मूक-बधिर छवि सिंह ने जीता स्वर्ण पदक

2025 में होने वाले डेफ ओलंपिक में मेडल लाकर अपने देश का नाम रोशन करना है छवि का सपना

चण्डीगढ़ : मूक-बधिर छवि सिह ने ताइक्वांडो वर्ग में सहारनपुर में हुई 7वीं राष्ट्रीय पैरा ताइ‌क्वाडो चैम्पियनशिप में चण्डीगढ़ को मूक-बधिर श्रेणी में पहला स्वर्ण पदक दिलाया। पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, सहारनपुर में ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें चण्डीगढ़ से ताइक्वांडो के सभी दिव्यांगो ने भाग लिया।

 

ताइक्वांडो चैंपियनशिप चण्डीगढ़ के प्रधान सत्यपाल नेगी ने बताया कि पैरा पुमासे और पैरा केरयुगी ताइक्वांडो में चण्डीगढ़ की छवि सिंह ने मूक-बधिर श्रेणी में दो गोल्ड मेडल जीतकर चण्डीगढ़ का नाम रोशन किया है। मूक-बधिर छवि सिंह ताइक्वांडो में सामान्य खिलाडियों को खासकर स्टेट और नेशनल स्तर पर दर्जनों मेडल जीत चुकी हैं। छवि का खेल देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ जाता हैं। छवि सिंह को कोच देविन्द्र सिंह कोचिंग दे रहे हैं। कोच देविन्द्र सिंह का कहना है कि यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। छवि ने ताइक्वांडो खेल में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम बढ़ाया है। अभी छवि का सपना है कि 2025 में होने वाले डेफ ओलंपिक मे मेडल लाकर अपने देश का नाम रोशन करें।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top