logo
Latest

मुख्यमंत्री ने 88.84 करोड़ की विकास योजनाओं को दी मंजूरी


शारदा घाट ड्रेनेज प्लान से लेकर एयरपोर्ट गेस्ट हाउस तक कई परियोजनाओं को स्वीकृति

उत्तराखण्ड लाइव | देहरादून。
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए कुल 88 करोड़ 84 लाख रुपये की धनराशि के अनुमोदन को स्वीकृति प्रदान की है। इन योजनाओं में शहरी ड्रेनेज, आधारभूत ढांचा, आपदा से क्षतिग्रस्त भवनों का पुनर्निर्माण, जल संरक्षण और सड़क निर्माण से जुड़े कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने शारदा घाट परियोजना के अंतर्गत सिटी ड्रेनेज प्लान फेज-1 के निर्माण के लिए 65 करोड़ 65 लाख रुपये की योजना को स्वीकृति दी है। यह योजना शहरी जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

इसके अलावा जनपद देहरादून स्थित जॉलीग्रान्ट एयरपोर्ट में स्टेट गेस्ट हाउस के निर्माण हेतु 4 करोड़ 46 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह गेस्ट हाउस राज्य अतिथियों और आधिकारिक गतिविधियों के लिए उपयोगी होगा।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों में आपदा से क्षतिग्रस्त पटवारी चौकियों के पुनर्निर्माण के लिए आपदा मोचन निधि से 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी प्रदान की है। इसके अंतर्गत 30 से 70 प्रतिशत तक क्षतिग्रस्त 225 पटवारी चौकियों और 70 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त 37 पटवारी चौकियों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

इसके साथ ही सड़क निर्माण, जल संरक्षण और वाहन क्रय से संबंधित योजनाओं को भी मंजूरी दी गई है। जनपद चम्पावत में सहायक नदी और धारा उपचार के माध्यम से जल संरक्षण एवं मृदा संरक्षण कार्यों के लिए 3 करोड़ 39 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, जिला कार्यालय देहरादून के लिए तीन बोलेरो वाहनों के क्रय, जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी में डिग्री कॉलेज पोखरी मोटर मार्ग के आंशिक नवनिर्माण के लिए भी धनराशि को अनुमोदन प्रदान किया गया है।

राज्य सरकार का कहना है कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी और आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top