मुख्यमंत्री ने पंचकूला में तृतीय पुस्तक मेले का किया आगाज
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नये सरदार पटेल पुस्तकालयों का किया उद्घाटन
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला में आयोजित तृतीय पुस्तक मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कुरूक्षेत्र के गांव अरूणाय, करनाल के बड़ा गांव और झज्जर के गांव मदाना में बनाए गए सरदार पटेल पुस्तकालयों का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तक मेले का अवलोकन किया और कई पुस्तकों का लोकार्पण भी किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति और विरासत किताबों में उपलब्ध है। ज्ञान की रोशनी से ही जीवन में अंधकार को दूर किया जा सकता है। इस पुस्तक मेले का उद्देश्य भी हमारे ज्ञान को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है जहां अंधेरा घना है, वहां दीप जलाना कहां मना है। आज एक पुस्तक भी हम पढ़ते हैं तो वो एक पुस्तक ही दीपक जलाने का काम करेगी।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस मेले में विभिन्न भाषाओं की हजारों पुस्तकें उपलब्ध हैं। यहां उपस्थित लोगों की जनभागीदारिता को देखते हुए पता चलता है कि पुस्तकें कितनी जरूरी हैं। जिस व्यक्ति की जिन विषयों में रूचि है, वे इस मेले में उपलब्ध पुस्तकों से जानकारी हासिल कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञान की देवी माता सरस्वती की उपासना विद्यालयों और पुस्तकालयों में होती है। विद्यालयों में गुरु के चरणों में बैठकर और पुस्तकालयों में अध्ययन कर विषयों की गहन जानकारी हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सीएसआर योजना के तहत पिछले तीन साल में 25 से ज्यादा लाइब्रेरियां खोली हैं। आज भी तीन पुस्तकालयों का उद्घाटन किया गया है, जो दूसरे विभागों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।