logo
Latest

Warning: Undefined property: WP_Error::$name in /home/u735907179/domains/uttarakhandlive.com/public_html/wp-content/themes/uklive/single.php on line 5

भारत विकास परिषद्, दक्षिण क्षेत्र की शाखाओं द्वारा परिवार मिलन कार्यक्रम आयोजित


चण्डीगढ़ : भारत विकास परिषद्, दक्षिण क्षेत्र की शाखाओं द्वारा परिवार मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया। इस अवसर पर संयोजक डॉ एमके विरमानी ने बताया कि भारत विकास परिषद दक्षिण की 2, 3, 4, 5, 6और 8 नंबर शाखाओं ने मिल कर परिवार मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह सेक्टर 50 के सामुदायिक केंद्र में आयोजन किया गया और इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलवाई गई जिनमें दक्षिण 2 से सुभाष गुप्ता प्रधान, एचएस सीता सचिव, बीएल वशिष्ठ वित्त सचिव, दक्षिण 3 से हरजिंदर सिंह प्रधान, अनुज महाजन सचिव, हरीश गोयल वित सचिव, दक्षिण 4 से अशोक चावला प्रधान, आरएम भारद्वाज सचिव, संजय गोयल वित सचिव, दक्षिण 5 से विजय पॉल सिंह प्रधान, डॉ संजय गोयल सचिव, राकेश जोशी वित्त सचिव, दक्षिण 6 से पी सी अरोड़ा प्रधान, सुशील धवन सचिव, दिनेश गुप्ता वित सचिव, दक्षिण 8 से रुचि अरोड़ा प्रधान, अजिताभ तिवारी सचिव, सोनम वर्मा वित सचिव नियुक्त किया गया। इन सभी को प्रांत सचिव भूपिंदर कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई।

नए सदस्यों को दक्षिण क्षेत्र के प्रभारी केएल चौहान ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर सदस्यों और उनके परिवार के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रांत अध्यक्ष पीके शर्मा ने परिषद द्वारा देश भर में चलाए जा रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। कार्यक्रम में एचएल नारंग एवं पैटर्न, भारत विकास परिषद आशा जयसवाल, पूर्व मेयर, चंडीगढ़, संदीप खन्ना, संयोजक आदि भी उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top