निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
राजस्थान : बैसाखी के पावन अवसर के उपलक्ष्य में सुरेंद्र जनरल हॉस्पिटल ,नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) एवं स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) द्वारा तीन मेगा हेल्थ कैंप श्री गंगा नगर राजस्थान में बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा, इंद्रा वाटिका पार्क व गाँव आठ ए “मिशन चिरंजीवी भारत “ के अंतर्गत किया गया । आम जनमानस के लिए नि शुल्क दंत चिकित्सा एवं फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप आयोजित करवाया गया , जिसमें पीजीआई चंडीगढ के डाक्टर द्वारा निशुल्क उपचार किया गया।
कैंप का उद्घाटन सूरज अग्रवाल चेयरमैन सुरेंद्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट (SGI), अनिल तांतिया ,चेयरमैन, तांतिया यूनिवर्सिटी , विकास जैन निर्देशक ,जेन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन, द्वारा किया गया व एनबीएफ एवं एसएपीटी को इस दैवीय कार्य के लिए शुभकामनाऐ प्रेषित की।
इस मौके पर एनबीएफ एवं एसएपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष , पीजीआई चंडीगढ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल जी द्वारा आमजनमानस का निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श किया गया, और सभी आमजनमानस के लिए सदा निरोगी रहे यह वाहेगुरू से प्रार्थना की। इस मोके पर सिमरन कौर , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनबीएफ , कुनाल शर्मा जी , मीडिया संयोजक , ऋषभ मिश्रा , सोशल मीडिया संयोजक , एनबीएफ चंडीगढ़ व अन्य कई गण्यमान्य की गरिमामय उपस्थिति रही