logo
Latest

गढ़वाल सभा और उत्तराखंड संगठनों ने नायब सिंह सैनी से लगाई न्याय की गुहार


साहिल बिष्ट मर्डर केस: पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग की उठी मांग

परिवार की दयनीय स्थिति: विकलांग भाई और बुजुर्ग माता-पिता पर टूटा दुखों का पहाड़

मुख्यमंत्री ने दिलाया भरोसा – दोषियों को सजा और परिवार को हरसंभव मदद मिलेगी

चण्डीगढ़ : साहिल बिष्ट मर्डर केस के सिलसिले में गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़के प्रधान शंकर सिंह पंवार, टिहरी गढ़वाल विकास परिषद के प्रधान दीपक उनियाल, रुद्रप्रयाग जनकल्याण मंच से स्वरूप सिंह रावत, गौतम सिंह बिष्ट राकेश चौहान बर्फ सिंह पंवार इत्यादि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके आवास पर मिले एवं पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु व उसके परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु अपनी मांग रखी। गौरतलब है कि साहिल बिष्ट ही परिवार में कमाने वाला एकलौता शख्स था और उसका एक विकलांग भाई भी है जिसका पालन पोषण उसके बुजुर्ग माता-पिता पर ही निर्भर है।

मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए बताया कि तीन हत्यारोपी तो पकड़े गए हैं और चौथे की तलाश बड़े जोर-शोर से जारी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चौथा आरोपी भी सलाखों के पीछे होगा और सभी को उचित सजा दिलवाई जाएगी। तथा उसके आश्रितों की यथासंभव मदद की जाएगी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top