logo
Latest

गढवाल सभा चण्डीगढ़ ने खोया अपना लेखा परिक्षक


करण सिंह पंवार की याद में गढ़वाल सभा के प्रांगण में पौधा लगाया जाएगा 

चंडीगढ़: चंडीगढ़ गढ़वाल सभा के लेखा परिक्षक एवं उत्तराखंड के समाजसेवी स्वर्गीय करण सिंह पंवार का 26 मई 2025 को उत्तराखंड में एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। स्वर्गीय करण सिंह पंवार जी पंजाब सरकार के वित्त विभाग से क्षेत्रीय उप निदेशक पद से 31.8.2023 को सेवानिवृत्त हुए थे । उन्होंने सेवानिवृत्ति पश्चात् गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के लेखा परिक्षक के पद पर अपनी सेवाएं देने का मन बनाया । इससे पूर्व वे समाज सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते रहे और उत्तराखंड की शायद ही कोई ऐसी संस्था हो जो उनके सहयोग और मार्गदर्शन से अछूती रही हो। उन्होंने तन, मन, धन से समाज के लिए कार्य किया और अपने अमूल्य योगदान से हर दिल में एक विशेष स्थान बनाया | उनकी समाज सेवा एवं कर्मशीलता की यादें सदैव हर उतराखंडी के हृदय में समाहित रहेंगी।

गढवाल सभा चण्डीगढ़ के प्रधान शंकर सिंह पंवार ने बताया कि करण सिंह पंवार हरदिल अजीज, हंशमुख व नेक दिल के इंसान थे, उनका आकस्मिक जाना पुरे उत्तराखंड समाज के लिए दुखदाई घटना है । उनकी याद में कल गढ़वाल भवन में आगन में एक पोधा भी लगया जायेगा । सभा के महासचिव बीरेंद्र कंडारी के अनुसार उनकी आत्मिक शांति हेतु गरुड़ पुराण पाठ एवं ब्रह्मभोज का आयोजन कल दोपहर 12 बजे गढ़वाल भवन, सेक्टर 29, चंडीगढ़ में किया जा रहा है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top