Latest
एल्युमनी मीट में वर्षों पुराने विद्यार्थी व शिक्षक सुनहरे पलों को याद कर भावुक हुए
Uttarakhand Live
April 9, 2024
चण्डीगढ़ : सेक्टर 35-डी स्थित राजकीय आदर्श विद्यालय में एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के 27 साल पुराने विद्यार्थियों व शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और स्कूल में बिताए सुनहरे पलों को याद किया एवं भावुक भी हुए। इस अवसर पर गेम्स भी खिलाई गईं। म्यूज़िकल चेयर्स गेम में राज ने चुस्ती-फुर्ती दिखाते हुए पुरस्कार प्राप्त किया।
इस मौके पर शिक्षक सुश्री अशिन्द्र कोहली, गुरप्रीत कौर, निरंजन कौर, सीके सैनी, अनीता शर्मा व गुरमेल सिंह आदि भी मौजूद रहे।
Top