logo
Latest

पीएमश्री स्कूलों में लैब और पुस्तकालय स्थापना में तेजी के निर्देश।


मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कम्प्यूटर लैब एक माह में स्थापित करने को कहा

उत्तराखण्ड लाइव | देहरादून

सचिवालय में सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने निर्देश दिया कि पीएमश्री स्कूलों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना अगले एक माह के भीतर पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालयों के लिए आवश्यक बजट शीघ्र जारी किया जाए, ताकि प्रक्रिया में देरी न हो।

मुख्य सचिव ने 32 पीएमश्री स्कूलों में एकीकृत विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन प्रयोगशालाओं का बजट लंबित है, उसे एक माह के भीतर जारी कराया जाए। इसके साथ ही टिंकरिंग लैब उपलब्ध कराने के लिए आईआईटी कानपुर से लगातार संवाद बनाए रखने और निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने को कहा।

उन्होंने सभी पीएमश्री स्कूलों में खेल मैदान उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 226 विद्यालयों को पीएमश्री विद्यालय के रूप में चुना गया है, जिनमें 34 प्राथमिक और 192 माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इसके अलावा 15 और विद्यालयों को स्वीकृति मिली है। समीक्षा में यह भी जानकारी दी गई कि पीएमश्री योजना के 22 में से 16 कम्पोनेंट्स पूरी तरह लागू किए जा चुके हैं, जबकि शेष 6 कम्पोनेंट्स पर कार्य विभिन्न चरणों में जारी है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top