logo
Latest

24 मार्च को कुमाऊं सभा रजि० चंडीगढ़ मनायेगी कुमाऊनी होली मिलन समारोह


चंडीगढ़ : कुमाऊं सभा रजि० चंडीगढ़ की नई कार्यकरणी की पहली बैठक कुमाऊं भवन सेक्टर 45 बुडेल में की गई , यह बैठक कुमाऊं सभा के प्रधान मनोज रावत की अध्यक्षा में हुई।, कुमाऊं सभा के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडेय ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुददो पर चर्चा की गई जैसे कि बैठक में नए प्रावधान जोड़ा जाए इसके लिए वरिष्ठ सलाहकारो की ऐव सविधान संसोधन कमेटी बनाई जाए और बैठक में सम्मिलित सभी सदस्यों ने निर्णय लिया की सभा का भलाई फंड गढ़ित किया जाए जिससे की उत्तराखंड कुमाऊं समाज के असाहय जन जो की बीमारी से पीड़ित है इलाज करवाने में असमर्थ है ऐसे मजबूर व्यक्ति की मदद मे काम आऐ किसी ऐसे मजबूर जन का दाह संसकार के काम आऐ ऐसे भलाई कार्यों पर खर्च कर सके ।

इन फंड का कुमाऊं सभा के कोष से कोई लेना देना नही रहेगा, और 24 मार्च को बाल भवन में कुमाऊनी होली मिलन समारोह पर चर्चा कर समारोह करने का निर्णय लिया गया ऐसे कई महत्व पूर्ण मुददो पर चर्चा कर मुददो को कार्यकरणी द्वारा प्रस्ताव मत से पारित किए गए बैठक में कुमाऊं सभा के महासचिव दीपक सिंह परिहार , कोषाध्यक्ष नारायण सिंह रावत, मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडे, उपप्रधान दलीप सिंह रावत, गोकुल सिंह , नगरकोटी , हर सिंह डंगवाल , बसंत सिंह अधिकारी . सचिव : ति्भुवन बेलवाल , राजेंद्र सिंह नगरकोटी , देवेंद्र सिंह रावत , भगत सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह रावत, सांस्कृतिक सचिव: आनंद कोरंगा , महेश शर्मा , कैलाश फुलारा, सांस्कृतिक कोषध्यक्ष : मोहिंदर सिंह बोरा, कोष निरीक्षक भोपाल सिंह मनराल, खेल सचिव मदन सिंह रावत, राकेश , भंडार सचिव : भूपेंद्र सिंह खाती, व अन्य सभी पूर्ण कार्यकरणी मोजूद रही । आए हुए कार्यकरणी जनों का महासचिव दीपक परिहार व कोषाध्यक्ष नरायण सिंह रावत व प्रधान मनोज रावत ने दिल से अभार व्यक्त किया ।

इस खबर के लिए यहां पर क्लिक करें 👉 1999 रुपये से कम में आ गए दमदार साउंड क्वालिटी वाले Noise Buds N1, धांसू फीचर्स

TAGS: No tags found

Video Ad


Top