logo
Latest

शतरंज प्रतियोगिता में एनजीए रहा अव्वल।


ढालवाला संस्कार सृजन स्कूल में आयोजित हुई प्रतियोगिता।
विभिन्न 14 स्कूलों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग।

ऋषिकेश/उत्तराखण्ड लाइव: संस्कार सृजन स्कुल में आयोजित अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता में छात्र—छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में एनजीए ने पहला व भागीरथी विद्यालय हरिपुर कला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभिन्न 14 विद्यालयों के 50 से अधिक छात्र—छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर अवार्ड एनजीए के वेदांश भट्ट ने जीता, वहीं बालिका वर्ग में यह सम्मान फूटहिल्स अकादमी की अलीशा को मिला।

खेलो भारत व क्रीड़ा भारती के सहयोग से आयोजित प्रथम के.एस. मेमोरियल अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में कुल 14 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया, जिनमें डीसीबी, हैप्पी होम, जीएनए, द हिमालयन पब्लिक स्कूल, भागीरथी विद्यालय, फूटहिल्स एकेडमी, स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यालय, गंगोत्री विद्यालय, ब्लूमिंग बड्स स्कूल, मानस इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार सृजन स्कूल, एनजीए और एपीएस स्कूल के शतरंज खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। जबकि दूसरा स्थान भागीरथी विद्यालय हरिपुर कलां ने पाया। डीएसबी गुमानीवाला तीसरे और द हिमालयन पब्लिक स्कूल देहरादून चौथे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बीना जोशी,देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी,स्कूल प्रबंधक श्री यशपाल सिंह पवांर,प्रधानाचार्य संगीता पवार,हिमांशु पवार,दिनेश पैन्यूली,शेर सिंह थापा,सोमदत्त शर्मा,बृजेश राय, सुमन, काजल पवांर, अमन पवांर, अंजलि चौहान,अक्षत,नरेंद्र सिंह,उदित गोयल,पिंकी, पूजा गोसाईं, अजीत, मंगलेश कुकरेती, पूनम गोसाईं, चमन पोखरियाल, अंजलि, कुलभूषण, बबीता, जयकृत सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top