logo
Latest

राष्ट्र स्तरीय कार्याशाला में ऋषिकेश कैंपस के शोधार्थियों का चयन।


कार्यशाला में भारतवर्ष से कुल 24 प्रतिभागी कर रहे प्रतिभाग।
भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण कोलकाता में हो रही कार्यशाला।
ऋषिकेश, श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश कैंपस के दो शोधार्थियों का चयन राष्ट्र स्तरीय कार्यशाला के लिए हुआ है। इस कार्यशाला के लिए देश के विभिन्न राज्यों से कुल 24 शोधार्थी ही चुने गए हैं। यह​ कार्यशाला भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण व केंद्रीय राष्ट्रीय हर्बेरियम हावड़ा कोलकाता द्वारा आयोजित की गई है।

संयंत्र आणविक प्रणाली विज्ञान विषय पर आयोजित तीन दिवसीय इस कार्यशाला में श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश की वनस्पति विज्ञान के शोधार्थी सलोनी और पूजा कुलियाल प्रतिभाग करने जा रहे हैं। जानकारी देते हुए प्रो. जीके ढींगरा ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को नि:शुल्क सुविधाएँ प्रदान की जाऐंगी। जिसमें भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, कोलकाता के निदेशक ए.ए.मोऊ जैसे विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।

यह कार्यशाला सभी प्रतिभागियों को वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में जागरूक करने के साथ नयी तकनीकियों से भी रूबरू कराया जाएगा। इसके अलावा पादप आणविक वर्गीकरण में एक अप्रत्याशित कदम विषय पर भी प्रतिभागियों को विस्तार से बताया जाएगा।

Video Ad

Ads


Top