Latest
कथावाचक एवं मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी करेंगी श्री मद्भागवत कथा
Uttarakhand Live
January 12, 2024
15 से 21 जनवरी तक बनूड़ में होगा आयोजन
मोहाली : विश्वविख्यात आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी मोहाली जिले के बनूड़ कस्बे में श्री मद्भागवत कथा करने पधार रहीं हैं। ये आयोजन 15 से 21 जनवरी तक बनूड़-लांडरा रोड पर स्थित द लुटियंस में होगा। समारोह के आयोजक एमबीडी बिल्डर ग्रुप के बिज़नेस हेड सतविंदर पाल सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जया किशोरी 15 से 20 जनवरी तक रोजाना बाद दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक श्री मद्भागवत कथा व प्रवचन करेंगी। तत्पश्चात रोज साढ़े 6 बजे से भंडारा बरताया जाएगा। श्री मद्भागवत कथा का समापन 21 जनवरी को होगा व सुबह 11 बजे से 2 बजे तक भोग डाला जायेगा। तदोपरांत अटूट भंडारा चलेगा। आयोजक इस विशाल आयोजन हेतु दिन-रात तैयारियों में जुटे हुए हैं।
Video Ad
Ads
Top