पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना अधिकारी का लक्ष्य होना चाहिए : बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल से प्रशिक्षु आईएएस अधिकारीयों ने की औपचारिक मुलाकात
चंडीगढ़ : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश के सरचनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करने व गरीब, दलितों व वंचितों के लिए सरकार की योजना को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति व हर जरूरतमंद तक पहुंचाने में प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी अधिकारी अपनी इस राष्ट्र के प्रति भूमिका को समावेशी प्रतिबद्धता, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प की भावना से निभाएं।
राज्यपाल ने यह बात शुक्रवार को राजभवन में 2024-26 बैच के पांच प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने सभी अधिकारियों से बातचीत करते हुए उनके प्रशिक्षण, लक्ष्य व अनुभवों के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने सभी पांच अधिकारियों- अदिति सिंघानिया, राहुल कंवारिया, रूहानी, सुश्री सुमन यादव और योगेश ढिल्लहोर को भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके परिवार के बारे में भी उनसे जानकारी प्राप्त की।
दत्तात्रेय ने सभी अधिकारियों से फील्ड में घूम कर गांवो की ग्राउंड रिपोर्ट लेने और वहां के लोगों की समस्याओं को समझने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं, जैसे- राशन कार्ड, पेंशन स्कीम और जरूरतमंदों को मकान आदि अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को समय पर व बिना किसी तकलीफ के मिले ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजनेता व्यवस्था में पांच साल के लिए आता है, लेकिन आप लोग 30 से 32 वर्षों तक व्यवस्था में रहकर जनता की सेवा करेंगे। इसलिए जनता की जरूरतों को गहनता एवं सरलता से समझ कर जन कल्याणकारी नीतियां बनाए एवं उनके क्रियान्वयन के लिए कार्य करे और यह सुनिश्चित करे कि किस प्रकार इन नीतियों का लाभ गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और हर जरूरतमंद तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि आप सबको राष्ट्र सेवा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पद मिला है। इसलिए आप अपनी अंतर आत्मा से पूरी सच्चाई, ईमानदारी, कर्त्तव्य, निष्ठा, निष्पक्षता और पारदर्शिता से अपना दायित्व निभाएं और पद की गरिमा के अनुरूप अपने शालीनता पूर्ण व्यवहार और उत्कृष्ट कार्यशैली से न केवल सरकार एवं प्रशासन में अपनी एक अलग पहचान बनाए बल्कि समाज के लोगों के दिलों में भी अपनी विशेष जगह बनाए।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, एडीसी श्री मनप्रीत सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।