logo
Latest

विश्व हिंदू परिषद, चण्डीगढ़ को मिला नया स्थाई कार्यालय


मंदिरों का पैसा हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया जाना चाहिए : विपिन वासुदेव

चण्डीगढ़ : सेक्टर 16 स्थित सनातन धर्म मंदिर में विश्व हिंदू परिषद, चण्डीगढ़ के नए स्थाई कार्यालय का आज विधिवत शुभारम्भ हो गया। विहिप, चण्डीगढ़ के मंत्री अंकुश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया  कि कार्यालय चंडीगढ़ महानगर माननीय संघ चालक विपिन वासुदेव, चंडीगढ़ सेवा भारती अध्यक्ष राजेंद्र जैन, विहिप प्रांतीय अधिकारी सुरेश राणा एवं मंदिर कमेटी की प्रधान अंजना गुप्ता के सानिध्य में खोला गया। इस मौके पर चण्डीगढ़ महानगर संघ चालक विपिन वासुदेव ने अपने संबोधन में विश्व हिंदू परिषद के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की और कहा कि मंदिर हमारे धर्म के प्रचार का केंद्र हैं और मंदिरों का पैसा हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया जाना चाहिए।

मंदिर प्रधान अंजना गुप्ता ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद के हिन्दू समाज के प्रति किए गए कार्यो व संगठन की हिन्दू धर्म के प्रति आस्था को ध्यान में रखते हुए, मन्दिर कमेटी मंदिर की व्यवस्था व देख रेख की ज़िम्मेदारी एवं मंदिर परिसर में स्थाई कार्यलय सहर्ष, विश्व हिन्दू परिषद, चंडीगढ़ इकाई को प्रदान किया है। इस मौके पर विशेष रूप से विहिप चंडीगढ़ उपाध्यक्ष दविंदर सिद्धू, मनीष बक्शी, राकेश चौधरी, नरेश अरोड़ा, द्वेजिंदर डोगरा, अमितोष शर्मा, आयनर, भूपेंद्र डडवाल, गिरवर शर्मा, जीत बंसल, हरजिंदर सिंह, अनिल शास्त्री, शरण कुमार, सुरिंदर ठाकुर, चांद बयाना, अचला भल्ला, नीना चौहान, जया जैन, कमलेश शर्मा एवं पूरी मंदिर कमेटी उपस्थित रही।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top