Latest
मुबारिकपुर में 48 लाख रुपये की लागत से लगा ट्यूबवेल लोगों को सौंपा
Uttarakhand Live
January 21, 2025
डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) डेराबस्सी के वार्ड नंबर 1 मुबारिकपुर में 48 लाख रुपये की लागत से लगाए गए ट्यूबवेल को हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने लोगों को सौंप दिया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष आशु उपनेजा, ब्लॉक अध्यक्ष एमसी और पार्टी के स्वयंसेवक एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
इस मौके पर रंधावा ने कहा कि इस इलाके में पानी की भारी कमी है. उनके संज्ञान में लाए जाने पर तत्काल कार्रवाई कर ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू करने और प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद नगर निगम निधि से 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित ट्यूबवेल को लोगों को सौंप दिया गया है। पूरे शहर का विकास उनकी प्राथमिकता है, किसी भी वार्ड में विकास के मामले में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.उन्होंने कहा कि शहर को बुनियादी सुविधाओं से समृद्ध करने के लिए उनकी टीम दिन-रात सक्रिय है।
Video Ad
Top