logo
Latest

छाम में खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव के समापन में पहुंचे मुख्यमंत्री


उत्तराखण्ड लाइव | टिहरी गढ़वाल।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज छाम, टिहरी गढ़वाल में आयोजित प्रथम खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और समान नागरिक संहिता के तहत पंजीकरण कराने वाले लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने भगवान नागराजा की पवित्र भूमि को नमन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन लोक-संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के साथ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का दौर चल रहा है और उत्तराखंड सरकार भी इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को खेलभूमि के रूप में विकसित किया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना की जा रही है। टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार रिवर्स पलायन, स्वरोजगार, होम-स्टे, स्वयं सहायता समूह, लखपति दीदी योजना और आयुष वेलनेस सेक्टर को बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्यों की रैंकिंग में उत्तराखंड प्रथम स्थान पर है और सरकार इसे बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू की गई है और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्रवाई हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देवभूमि की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक मूल्यों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम में विधायक प्रीतम सिंह पंवार और किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top