गकांग्रेस प्रत्याशी से रहें सावधान, आनंदपुर साहिब और लुधियाना संसदीय क्षेत्र से रहें हैं गायब : संजय टंडन
भाजपा प्रत्याशी ने जनसभाओं में गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
बोले, चंडीगढ़ में देश की 22वीं मेट्रो करेंगे स्थापित, एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी भी होगी बेहतर
चंडीगढ़ : भाजपा लोकसभा प्रत्याशी संजय टंडन ने जनता को आह्वान किया कि कांग्रेस प्रत्याशी से सावधान रहें, क्योंकि आनंदपुर साहिब और लुधियाना संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वहां से गायब रहे हैं और अब चंडीगढ़ की जनता को गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने पिछले संसदीय क्षेत्रों में कोई विकास कार्य नहीं कराया और न ही उनके पास चंडीगढ़ के विकास को लेकर भी कोई विजन है।
भाजपा प्रत्याशी मनीमाजरा के गोविंदपुरा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने सेक्टर-21, सेक्टर-19, मनीमाजरा, मौली जागरां पार्ट-2 में जनसभाओं को संबोधित किया। गोविंदपुरा में जनसभा का आयोजन जगतार जग्गा और मनदीप टिवाणा द्वारा किया गया था, जिसमें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामेश्वर गिरी अपने समर्थकों के साथ भाजपा मे शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी ने सभी का पटका पहनाकर स्वागत किया। वहीं सेक्टर-19 में आयोजित जनसभा का आयोजन नरिंदर रिकूं व अमृतपाल और मौली जागरां में खुशीद अली द्वारा कराया गया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के पास विकास का कोई विजन नहीं है, आनंदपुर साहिब में विकास कार्यों के सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं। इसलिए उनसे चंडीगढ़ के विकास की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है, वह केवल बाहरी हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जनकल्याणकारी नीतियों से लोगों का जीवन आसान हुआ है। उन्हें घर बैठे ही योजनाओं का लाभ मिला है। यही नहीं शहरों व गांवों में सड़कों के मजबूतीकरण से सफर सुगम हुआ है।
वर्ल्ड क्लास बनेगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन
टंडन ने कहा कि सांसद के रूप में निर्वाचित होने पर विकास के पहिये को गति दी जाएगी। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है। यह स्टेशन इतना खूबसूरत होगा कि यह न केवल चंडीगढ़ निवासियों बल्कि सिटी ब्यूटीफुल आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा।
सिटी ब्यूटीफुल में चलेगी 22वीं मेट्रो
जनसभा को संबोधित करने के दौरान संजय टंडन ने विकास का विजन पेश करते हुए कहा कि देशभर में मोदी सरकार ने 21मेट्रो चलाकर लोगों को बड़ी सौगात दी है, अब 22वीं मेट्रो की शुरूआत सिटी ब्यूटीफुल में होगी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आश्वस्त किया कि सत्ता संभालने पर डबल इंजन वाली भाजपा सरकार में मेट्रो स्थापित कराने को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं उन्होंने शहर के विकास का पहिया तेजी से दौड़ेगा और शहर से हवाई अड्डे तक नई सड़क बनाई जाएगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।