logo
Latest

Warning: Undefined property: WP_Error::$name in /home/u735907179/domains/uttarakhandlive.com/public_html/wp-content/themes/uklive/single.php on line 5

सेवा भारती ने 78वां स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया


डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) सेवा भारती शाखा डेराबस्सी द्वारा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर प्रधान राजीव गुप्ता द्वारा झंडा फहराने की रसम अदा की इस मौके पर सिलाई सेंटर इब्राहिमपुर के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया और उनका सिलाई का कोर्स पूरे होने पर उन्हें सर्टिफिकेट वितरित किए गए सिलाई सेंटर की बच्चियों ने देश भक्ति कार्यक्रम पेश किया। सिलाई सेंटर में पहले और स्थान पर आई और दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर आई। इस मौके पर मिस भूमिका को सम्मानित किया जिसने कामन यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन टेस्ट (cuet ) में 800 में से 800 अंक प्राप्त किया और देशभर में अव्वल स्थान प्राप्त किया।

सेवा इस मौके पर सब बच्चों को सम्मान चीन देकर सम्मानित किया। भूमिका ने बताया कि उसकी मेहनत रंग लाई और पंजाब के छोटे से शहर डेरा बस्सी से पूरे भारत की टॉपर बन गई। इस मौके पर अश्वनी जैन ने सेवा भारती की उपलब्धियां के बारे में सभी को बताया और अच्छे समाज की नींव रखने के लिए संदेश दिया। इस मौके पर अमित बिंदल राकेश महेंद्र हरजीत सिंह सुभाष सुखविंदर प्रिंसिपल साधना शंकर बलदेव राज गुप्ता राजेश कुमार मुबारकपुर एडवोकेट दीपिका ने विशेष तौर पर भूमिका को सम्मानित किया इस मौके पर अन्य सदस्य भी मौजूद थे

TAGS: No tags found

Video Ad


Top