logo
Latest

कैनेडा का प्रतिष्ठित फ्राइड चिकन ब्रांड एमबी चिकन अब चंडीगढ़ में खुला


चंडीगढ़: कैनेडा के प्रतिष्ठित फ्राइड चिकन ब्रांड एमबी चिकन के पहले रेस्टॉरेंट की शुरुआत रविवार को चंडीगढ़ की सेक्टर 35सी मार्किट में हुई। एमबी चिकन फ्रेश फ्राइड चिकन और अपनी स्पेशल तकनीक वाली किचन का डिलिशियस चिकन का स्वाद देने के लिए जाना जाता है।
रेस्टॉरेंट के उद्घाटन के लिए कैनेडा से आये एमबीआई ब्रांड्स के सीईओ ग्रेगरी रॉबर्ट्स और एमबी चिकन के प्रेजिडेंट कैमरन थॉमसन ने किया उद्घाटन करते हुए जानकारी दी कि एमबी चिकन की शुरुआत साल 1969 में हुई थी। करीब 55 साल से ज्यादा की लिगेसी के साथ 300 से ज़्यादा रेस्टोरेंट में हम अपने उपभोक्ताओं को फ्रेश फ्राइड चिकन का स्वाद दे रहे हैं।


उन्होंने बताया कि हम भारत में कई लोकेशन पर अपने रेस्टॉरेंट खोलने जा रहे हैं। गुड़गांव, दोराहा और जालंधर में भी जल्द ही हम अपने रेस्टॉरेंट शुरू करेंगे।। हमारा लक्ष्य सिर्फ एक है कि लोगों को फ्रोज़न नहीं बल्कि बिल्कुल फ्रेश फ़्राईड चिकन का स्वाद दे सकें। हमारा लक्ष्य सबसे बेहतर दाम में स्वादिष्ट खाना मुहैया करवाने है। सिर्फ स्वाद ही हैं बल्कि हमारा ध्यान चिकन की क्वालिटी पर भी है।। यही कारण है को हम उन लोगों से चिकन लेते हैं जो स्टैंडर्ड्स पर खरे उतरते हैं और करीब 100 सालों से लोगों को चिकन मुहैया करवा रहे हैं।
“हमारी सबसे बड़ी खासियत है कि हम चिकन को फ्रिज नहीं करते बल्कि फ्रेश चिकन को मेरिनेट करके तुरंत अपने उपभोक्ताओं को मुहैया करवाते हैं।“
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एमबी चिकन के सीओ संजीव घटक, वीपी इंटरनेशनल एमबीआई ब्रांड्स डिल्लन पॉवेल, वीपी एमबी चिकन गौतम कामरा और जीएम मार्केटिंग अंकिता माने आदि लोग मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top