भाविप डेराबस्सी द्वारा स्वतंत्रता दिवस परिषद भवन में मनाया गयाl
डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) भारत विकास परिषद शाखा डेराबस्सी द्वारा परिषद भवन में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर प्रधान सुरेंद्र अरोड़ा द्वारा, झंडा फहराने की रस्म अदा की गई इस मौके पर सभी सदस्यों ने शामिल होकर आजादी का पर्व मनाया और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया l इस मौके पर परिषद में शामिल हुए नए सदस्यों को सम्मानित किया गयाl स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सरकारी स्कूल लालडू को 4 पंखे दान में दिए गए l
इस अवसर पर विशेष तौर पर गुरदीप सिंह चहल ,पूर्व नगर कौशल प्रधान भूपेंद्र सैनी उपस्थित रहेl इस अवसर पर सोम नाथ शर्मा (क्षेत्रीय संयुक्त महा सचिव) द्वारा संबोधन किया गया l कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा द्वारा आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया गया l इस अवसर पर सुशील व्यास (प्रांतीय उपाध्यक्ष), डी ए वी स्कूल के प्रिंसिपल प्रीतम दास शर्मा बरखा राम, उपेश बंसल, रमेश महेंद्रू, परमजीत सैनी, नवनीत कौर, और अन्य सदस्य उपस्थित रहे l