logo
Latest

भाविप डेराबस्सी द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता


डेरा बस्सी (दयानंद /शिवम) भारत विकास परिषद डेराबस्सी शाखा द्वारा सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल डेराबस्सी में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 7 स्कूलों ने भाग लिया जिनमें से ग्लोबल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस कार्यक्रम में नोनिहाल सिंह अध्यक्ष समाज सुधार समिति जीरकपुर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में, एसएमएस संधू एक्स चेयरमैन इंफोटेक पंजाब, विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे।

इस कार्यक्रम में बतौर निर्णायक मंडल रिटायर्ड प्रिन्सिपल साधना संगर , चेतन बंसल, साधना शर्मा, उपस्थित रहेl इस मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ,कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा ,सचिव हितेंद्र मोहन, सोमनाथ शर्मा , सुशील व्यास, बरखाराम, परमजीत सैनी , कृष्ण लाल , खरती लाल, नरेश मल्होत्रा और परिषद के सदस्य एवं अध्यापक उपस्थित थे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top