Latest
सरकारी मॉडल स्कूल सेक्टर 35 के बॉक्सर अनंतवीर सिंह ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल
Uttarakhand Live
September 3, 2024
अनंतवीर सिंह ने जीता इंटर स्कूल स्टेट टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल।
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इंटर स्कूल स्टेट टूर्नामेंट 2024-25 में सरकारी मॉडल स्कूल सेक्टर 35 चंडीगढ़ के बॉक्सर अनंतवीर सिंह ने लड़कों के अंडर-17 (-66 वेट कटैगरी) बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।
स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र गोसाई ने अनंतवीर को स्कूल पहुंचने पर मेडल पहनाकर आशीर्वाद दिया और स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर कुलदीप मेहरा को बधाई दी। वहीं स्कूल के दूसरे बॉक्सर योगेश सिंह भी बॉक्सिंग में ही लड़कों के अंडर-14 की वेट कटैगरी 28-30 में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहें।
Video Ad
Ads
Top