धार्मिक स्थल देते हैं एकता और आपसी भाईचारे की सीख : ढिल्लों
लालडू (दयानंद /शिवम) डेराबस्सी हलके के कांग्रेस प्रभारी दीपइंदर सिंह ढिल्लों ने कहा है कि धार्मिक स्थल जहां हमें एकता बनाए रखने की सीख देते हैं, वहीं धार्मिक स्थल आपस में भाईचारा बनाए रखने की सीख भी देते हैं। गांव जासतना कलां में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने यह विचार व्यक्त किए। साथ ही नगर खेड़ा कमेटी को आर्थिक सहायता भी दी।
ढिल्लों ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ इस गांव से भी उनका गहरा रिश्ता है। उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों का दिल से सम्मान करते हैं और जरूरत पड़ने पर समय-समय पर हर धार्मिक स्थल को आर्थिक मदद भी देते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल नगर खेड़ा की सेवा में भाग लेकर उन्हें काफी राहत मिली है। ढिल्लों ने कहा कि उन्होंने कहा कि पंजाब की प्रगति के लिए सरकारों का अहम योगदान होना बहुत जरूरी है ताकि लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें लेकिन गैर कांग्रेस सरकारों में गांवों के साथ-साथ शहरों का विकास कार्य ठप हो गया है। इस मौके पर विक्रमजीत सिंह प्रधान, सुरजीत सिंह नंबरदार, गुरमेल सिंह, सतवंत सिंह, कुलदीप सिंह, जसवीर सिंह, रणधीर सिंह, निरमैल सिंह, अमरजीत सिंह और गांव के अन्य बुजुर्ग भी मौजूद थे।