logo
Latest

लायन क्लब जीरकपुर एलीट द्वारा सिविल हॉस्पिटल की स्वच्छता के लिए सफाई सामग्री दी


जीरकपुर (दयानंद /शिवम) लायन क्लब जीरकपुर एलीट द्वारा प्रधान लायन डिंपी गुप्ता की अध्यक्षता में सिविल हॉस्पिटल डेरा बस्सी को सफाई के लिए सर्फ, फिनाइल एवं हार्पिक दिया। लायन क्लब जीरकपुर महीने में एक बार सारे शौचालयों की सफाई कराता है ताकि पब्लिक को गंदगी एवं बीमारी मुक्त शौचालय मिले ।

सिविल हॉस्पिटल एस एमओ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि लायन क्लब जीरकपुर समय समय पर मदद करता है। क्लब के एडमिनिस्ट्रेटर लायन सनंत भारद्वाज ने बताया कि हस्पताल में काम करने वाले स्टाफ को हर साल की तरह इस बार भी वरदियां और जरूरत का सामान वितरण किया जाएगा। इस मौके पर सर्विस चेयरपर्सन पुष्पेंद्र मेहता, हरप्रीत सिंह टिंकू, बरखा राम एवं अन्य सदस्य मौजूद थे ।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top