डेराबस्सी हलका स्तरीय समारोह में एसडीएम ने लहराया तिरंगा झंडा
डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) डेराबस्सी सरकारी कॉलेज में आयोजित हलका स्तरीय प्रोग्राम में एसडीएम अमित गुप्ता ने 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान तिरंगा फहराया। उन्होंने विधायक कुलजीत रंधावा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया और तहसीलदार वीरकरण, नायब तहसीलदार हरिंदरजीत सिंह, डीएसपी विक्रमजीत बराड़ के साथ पंजाब पुलिस, स्काउट़्स एंड गाइड्स, एनसीसी स्टूडेंट्स की परेड की सलामी ली। हल्का विधायक रंधावा ने हिस्सा लेने वाले स्कूलों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से खुश होकर उन्हें 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सरकारी विभागों के, कर्मचारी सम्मानित किए।
एसडीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों सहित शहीदों की विधवाओं और परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया। प्रिंसीपल प्रीतम दास व मीना राजपूत की देखरेख में सरकारी कॉलेज, डेराबस्सी में आयोजित समारोह में दो दर्जन स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। एसडीएम ने बढ़िया कारगुजारी दिखाने वाले विभिन्न सरकारी विभागों के अफसर व कर्मियों को सम्मानित किया। श्रीमती एन एन मोहन डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिन्सिपल प्रीतम दास शर्मा और मीना राजपूत को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया.