Latest
श्री रामलीला कमेटी ने आयोजित की महाकुंभ यात्रा
Uttarakhand Live
February 6, 2025
डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) श्री राम तलाई डेराबस्सी से 60 महिला पुरुषों को लेकर 29 वीं धार्मिक यात्रा को कमेटी के प्रधान रविंद्र वैष्णव के साथ महासचिव दिनेश वैष्णव, कोषाध्यक्ष उपेश बंसल, सरपरस्त बलबीर मागो, निर्देशक संजीव थम्मन, संयुक्त सचिव सतपाल अत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा शुरू करने से पहले सभी ने भगवान श्री राम के स्वरूप की परिक्रमा की।
वैष्णव ने बताया कि कमेटी डेराबस्सी नगर की पहली ऐसी संस्था है जो पूर्ण रूप से दान पर आधारित है और इस संस्था को दी जाने वाली दान राशि कर से मुक्त है उसी के माध्यम से इन यात्राओं का आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि श्री राम लीला कमेटी की एंबुलेंस सेवा भी विगत 16 वर्षों से लगातार समाज सेवा के लिए जारी है
Video Ad
Top