logo
Latest

शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की 117वीं जयंती पर श्रद्धांजलि की अर्पित की


डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की 117वीं जयंती के अवसर पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित मुबारकपुर की उस ऐतिहासिक कोठरी में श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां शहीद-ए-आजम भगत सिंह को सजा सुनाए जाने से पहले एक रात के लिए रखा गया था। इस मौके पर विधायक रंधावा ने कहा कि आज हम जिस आजादी के साथ सुख-चैन की जिन्दगी गुजार रहे हैं, वह असंख्य जाने-अनजाने देशभक्त शूरवीर क्रांतिकारियों के असीम त्याग, बलिदान एवं शहादतों की नींव पर खड़ी है। ऐसे ही अमर क्रांतिकारियों में शहीद भगत सिंह शामिल थे, जिनका नाम लेने मात्र से ही सीना गर्व एवं गौरव से चौड़ा हो जाता है।
 रंधावा ने कहा कि वे महज 23 साल की उम्र में देश की आजादी के लिए फांसी पर चढ़ गए, लेकिन उनकी क्रांतिकारी सोच और बलिदान ने भारतीय युवाओं में आजादी के प्रति जोश भर दिया। उन्होंने अपने जीवन में ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा देकर देशवासियों को जागरूक किया। इस मौके शहीद भगत सिंह से जुड़ी इस यादगार को बेहतर बनाने के लिए विधायक  ने अपनी एक महीने की सैलरी भेंट करते हुए क्षेत्र के लोगों से भी अपील की कि इस महान कार्य मे हर कोई अपना बनता योगदान दे।
TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top